एप्पल बेर की ग्राफ्टिंग
आप एक बार फिर से स्वागत करता हूं
मेरी इस वेबसाइट पर तो दोस्तों आज
हम बात करने वाले हैं की देसी झाड़ी के
कलम कैसे चढ़ाएं या फिर मैं यूं कहूं की
बेर की झाड़ी के ग्राफ्टिंग कैसे करें तो
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यही
जानेंगे की बेर की झाड़ी के पेम कैसे
चढ़ाया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं
बेर के कलम कैसे चढ़ाएं
दोस्तों पेड़ के कलम चडाने के लिए सबसे
पहले आपके पास एक बेर की झाड़ी होनी
चाहिए चाहे वह किसी भी किस्म की हो
छोटे बेर की या फिर बड़े बेर की और चाहे
कितनी भी बड़ी हो या फिर छोटी आप
उसके ग्राफ्टिंग कर सकते हैं बिलकुल
आसानी से जब बेर की झाड़ी के ग्राफ्टिंग
करते हैं तो आपके पास एक एप्पल बेर की
टहनी होनी आवश्यक हैजहां से भी आप को
उपलब्ध हो चाहे आपके गांव में शहर में
किसी भी नर्सरी में आपके पास एक एप्पल
बेर की टहनी होना आवश्यक है और वह
आप वहां से ला सकते हैं जो आसानी से
मिल जाएगी
देसी बेर की झाड़ी की कटिंग
देसी बेर की झाड़ी की कटिंग करना बहुत
आवश्यक है अब आप कटिंग कैसे करेंगे वह
मैं आपको बताता हूं आपको अपनी देसी बेर
की झाड़ी के उंगली के आकार की टहनियां
रखनी है उनके अलावा आप सभी टहनियां
काट दे क्योंकि उंगली के आकार की टहनी के
ऊपर ही आप पर कलम या ग्राफ्टिंग कर
सकते हैं तो इसलिए आपको अन्य सभी
टेनियो को काटना होगा
अब आप कलम चढ़ाना शुरू कर सकते
हैं जो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा
1 आप अपनी देसी झाड़ी की उंगली के आकार
की टहनियों के के छिलके को छीलना होगा
ध्यान रहे आप छिलके को उस जगह से छीन
ले जहां पर आपको दो कांटे और कोनों के बीच
एक पत्ता दिखाई दे वहां से आप उन दो काटो
के चारों तरफ ब्लेड से कट लगा ले जैसे कि
मैंने नीचे इमेज में आपको दिखाया है
![]() |
| बेर कलम |
2 अब आपको पेम झाड़ी की टहनी पर आपको
इसी प्रकार का कट लगाना है जैसा कि आपने
देसी बेर की झाड़ी पर कट लगाया था और
आपको एक छिलका वहां से अलग करना है
इस छिलके को आप देसी बेर की झाड़ी के
उस कट के ऊपर लगा दे और देसी बेर की
झाड़ी वाले उस छिलके को हटाकर आप फेंक
दें पेम झाड़ी का छिलका लगाने के बाद आप
इसे अच्छी तरह से चिपका दें किसी पॉलिथीन
या सेलो टेप से ।एक अच्छी तरह से पहनी के
चारों ओर चिपका दें ताकि बरसात हवा पानी
उसके अंदर ना चला जाए अगर पानी उसके
अंदर चला जाएगा तो आप की कलम सक्सेस
नहीं होगी
![]() |
| बेर की कलम पेस्ट करना |
3 आपने जो अपनी देसी झाड़ी के कलम चढ़ाई
है यह लगभग 10 से 15 दिन के अंदर एक नई टहनी
निकाल देगी जहां पर आपने पेम झाड़ी का
छिलका चिपकाया था
ध्यान रहे की झाड़ी पर आपने जिस टाइम पर
छिलका चिपकाया था उसके अलावा आपकी
झाड़ी पर कोई भी दूसरी टहनी न निकलने दे
सिर्फ नई टहनी वहीं से निकलने दे जहां पर
आपने पेम चढ़ाया था
4 और आपकी बेर की झाड़ी उसी वर्ष आपको
फल देनी शुरु कर देगी जिस वर्ष आपने
कलम चढ़ाया था और आप इससे बहुत ज्यादा
लाभ भी कमा सकते हैं क्योंकि एक एप्पल बेर
की झाड़ी से 8 से 10 क्विंटल बेर प्राप्त होते हैं
जिसे आप बाजार में अच्छी रकम प्राप्त कर
सकते हैं और यह आपका व्यापार बन सकता है
आशा करता हूं कि मैंने जो आपको जानकारी
दी है वह आपको समझ में आई होगी
धन्यवाद


Very good
ReplyDeletePost a Comment
please do not enter any spam link in the comment box