अजमेर जिला दर्शन
![]() |
ajmer jila darshan |
अजमेर के उपनाम
- राजस्थान का नाका
- पूर्व का जिब्राल्टर
- राजस्थान का हृदय
- सांप्रदायिक सद्भाव का संगम
- भारत का मक्का
अजमेर में स्थापित राजस्थान के महत्वपूर्ण विभाग
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
- राजस्थान लोक सेवा आयोग
- राजस्व मंडल
- एमडीएस विश्वविद्यालय
- रेलवे पुलिस मुख्यालय
पुष्कर अजमेर के उपनाम
सुरसुरा अजमेर -- -
- तेजाजी की मृत्यु स्थल

सलेमाबाद अजमेर -
तिलोनिया अजमेर -
किशनगढ़ अजमेर
- केंद्रीय विश्वविद्यालय बादर सिटी गांव
- नौ ग्रहों का मंदिर
- बनी ठनी चित्र शैली
- संगमरमर की मंडी
रामसर अजमेर
सरवाड़ अजमेर
टाटोली अजमेर
भिनाय अजमेर
- सहकारिता का प्रारंभ 1995
तबीजी अजमेर
- राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केंद्र
मसूदा अजमेर
- राज्य का प्रथम संपूर्ण साक्षर गांव
ब्यावर अजमेर
- बादशाह मेला

- तिलपट्टी के लिए प्रसिद्ध
- श्री सीमेंट कंपनी
- राज्य की प्रथम सूती वस्त्र मिल दी कृष्णा मिल लिमिटेड 1989
जेठाना अजमेर
- 600 मेगावाट पावर ग्रिड स्टेशन
अजमेर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
- सातवीं सदी में अजय पाल चौहान ने अजमेर की नींव रखी
- अजमेर के चौहान वंश की राजधानी अजय राज ने बनाया
- 1113 ईस्वी में अजय राज चौहान ने बिठली पहाड़ी पर तारागढ़ दुर्ग बनाया
- ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत सर टॉमस रो अजमेर में स्थित अकबर के किले में जहांगीर से मिला
- शाहजहां के सबसे बड़े पुत्र दारा शिकोह का जन्म अजमेर में ही हुआ
1857 की क्रांति नसीराबाद
- 1857 की क्रांति का राजस्थान में प्रारंभ नसीराबाद से हुआ जो अजमेर में स्थित है इस क्रांति का प्रारंभ 28 मई 1857 को हुआ इस के दौरान नसीराबाद छावनी राजस्थान की सबसे बड़ी छावनी थी यहां के क्रांतिकारियों ने अंग्रेज न्यूबरी की हत्या की राजस्थान की ओर से सबसे पहले दिल्ली नसीराबाद छावनी के क्रांतिकारी पहुंचे
- स्वतंत्रता से पूर्व अजमेर सीधे ब्रिटिश अधिकार में था स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर अक्टूबर 1956 तक सी श्रेणी के राज्य में आता था
- 1 नवंबर 1956 को अजमेर मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय हो गया जनवरी 1987 में हरिदेव जोशी सरकार ने पुन संभागीय व्यवस्था शुरू की एवं अजमेर को 1987 में राजस्थान का छटा संभाग बनाया गया
अजमेर की भौगोलिक स्थिति
- लूनी नदी - उद्गम -अजमेर के निकट नाग पहाड़ से इसे खारी मिठी नदी भी कहा जाता है बालोतरा बाड़मेर के बारिश का पानी खारा हो जाता है

- अन्य नदियां - बनास ,खारी ,रूपमती ,साबरमती ,डार्ड आदि
- पुष्कर झील - धार्मिक मान्यता के अनुसार इस झील का निर्माण वर्मा जी ने फूल गिरा कर किया जबकि भूगोल के अनुसार यह एक प्राकृतिक किया ज्वालामुखी झील है

- आनासागर झील अजमेर - इस दिल का निर्माण पृथ्वीराज तृतीय के पिता महाराज आना जी ने चंद्र नदी को रोककर तारागढ़ वह नाग पहाड़ के बीच तुर्कों को हराने के लिए किया था 1137 में चंद्र नदी पुष्कर के अरणीय से निकलती है इस झील के किनारे जहांगीर ने दौलत बाद वर्तमान सुभाष उद्यान बनवाया तथा शाहजहां ने 512 दरियों का निर्माण करवाया

- फॉयसागर झील अजमेर - इसका निर्माण 18 सो 92 में इंजीनियर कोई के निर्देश में अकाल राहत के लिए करवाया गया | यह झील अजमेर जिले का प्रमुख पेयजल स्रोत है इस झील में पानी अधिक होने पर बांडी नदी में नालों से आना सागर में पहुंचाया जाता है

- नारायण सागर बांध अजमेर यह बांध ब्यावर के जाली आदित्य गांव के पास खारी नदी पर बनाया हुआ है इस बांध की न्यू भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 31 अक्टूबर 1955 को रखी 1992 में इस बांध का निर्माण कार्य पूरा हुआ था इस बांध के किनारे गिखर माता का मंदिर है ऐसी देवी है जिसके पांव की पूजा की जाती है
- टॉडगढ़ रावली वन्य जीव अभ्यारण अजमेर - इसकी स्थापना 1986 में हुई 2011 में राज्य सरकार ने इसे राष्ट्रीय उद्यान बनाने की घोषणा की

अजमेर में खनिज
- फेल्सपार - राजस्थान में इस का सर्वाधिक उत्पादन अजमेर तथा अजमेर के मकरेड़ा नामक स्थान पर होता है

- किशनगढ़ - संगमरमर सॉपस्टोन यूरेनियम

- सरवाड़ अभ्रक कैल्साइट लाइमस्टोन

अजमेर मैं पशुपालन
- अजमेरी गाय - प्रसिद्ध है यह गिर नस्ल की गाय है इसे रेंडा भी कहते हैं

- रामसर अजमेर - केंद्रीय बकरी प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र

- मुर्गी पालन - अजमेर जिला राजस्थान में में प्रथम स्थान पर है मुर्गी पालन प्रशिक्षण केंद्र

- सबसे पुरानी डेयरी - अजमेर राजस्थान की पद्मा डेहरी अजमेर में है

अजमेर के उद्योग
सूती वस्त्र उद्योग
- कृष्णा मिल लिमिटेड अट्ठारह सौ नवासी राजस्थान की प्रथम मिल
- महालक्ष्मी मिल्स 1965 यह मील ब्यावर में स्थित है
- एडवर्ड मिल्स 1906

- हिंदुस्तान मशीन टूल्स HMT - चेकोस्लोवाकिया के सहयोग से चाची वास में हिंदुस्तान मशीन टूल की स्थापना की गई घड़ियों को शहर अजमेर को कहा जाता है

- श्री सीमेंट - देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी गोल्डन पीकॉक पर्यावरण पुरस्कार 2003 में प्राप्त एवं राजश्री सीमेंट कंपनी ब्यावर में है

- संगमरमर की मंडी - किशनगढ़ अजमेर

- फूलों की मंडी - फूलों के निर्यात में प्रथम स्थान है राजस्थान के अजमेर का है यहां फूलों की आधुनिक मंडी विकसित की जा रही है जो एशिया की फूलों की सबसे बड़ी मंडी होगी

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह
- इस दरगाह का निर्माण इल्तुतमिश ने करवाया इसका निर्माण कार्य हिमायू के काल में पूरा हुआ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती संजरी भारत में मोहम्मद गोरी के साथ पृथ्वीराज तरीके के काल में आए थे फायदा साहब और एक रजत में छह रजत तक इस की दरगाह में मेला लगता है इस और कातिल उद्घाटन भीलवाड़ा निवासी गौरी परिवार करता है मक्का के बाद मुस्लिम संप्रदाय का दूसरा सबसे बड़ा तीर्थ स्थल अजमेर है
- अकबर का किला
- उपनाम
इस दुर्ग का निर्माण अकबर ने फायदा साहब के सम्मान में करवाया 1527 में
- अजय मेरु दुर्ग तारागढ़
- उपनाम
- अरावली का अरमान
- राजस्थान का हृदय
- राजपूताने की कुंजी
- पूर्व का जिब्राल्टर
- सर्वाधिक स्थानीय आक्रमण का दुर्ग
- गढ़ बिठली दुर्ग

- डाई दिन का झोपड़ा - 1153 ईस्वी में विग्रहराज चतुर्थ द्वारा संस्कृत विद्यालय सरस्वती कंठ भरण महाविद्यालय जिसे ध्वज करवाकर कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1194 इसी में एक मस्जिद का निर्माण करवाया
- जुबली क्लॉक टावर - 1981 ईस्वी रेलवे स्टेशन के सामने विक्टोरिया की स्वर्ग जयंती के उपलक्ष में इसका निर्माण करवाया गया
- कचरिया मंदिर - किशनगढ़ इस मंदिर में कृष्ण और राधा की प्रतिमा है इनकी पूजा निंबार्क संप्रदाय द्वारा की जाती है यहां पर राधा को कृष्ण की पत्नी मानकर पूजा की जाती है
- वराह मंदिर अजमेर - अर्नोराज ने इस मंदिर का निर्माण करवाया और औरंगजेब ने इसे ध्वस्त कर दिया पुणे सवाई जयसी ने इसका निर्माण करवाया
अजमेर के प्रमुख व्यक्तित्व
- पेमल - पनीर अजमेर नरेश रामचंद्र की पुत्री पेमल का विवाह तेजाजी से हुआ
- फल्कु बाई - चरी नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना इसका जन्म किस नगर में हुआ श्री नृत्य nh8 का प्रसिद्ध
- बंधीधर शर्मा - किशनगढ़ खयाल को लोकप्रिय बनाया
- रीमा दत्ता - उपनाम राजस्थान की जलपरी तैराकी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली देश की प्रथम महिला तैराक बनी जो अजमेर निवासी है
- राम किशन सोलंकी - नगाड़े का जादूगर इनका जन्म 1938 पुष्कर में हुआ
- दुर्गा प्रसाद चौधरी - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अजमेर में दैनिक नवज्योति अखबार का प्रकाशन 1936 में किया
- हरविलास शारदा - अजमेर निवासी बाल विवाह के विरोध में इन्होंने शारदा एक्ट कानून बनाकर 1929 में केंद्र सरकार को सौंपा जिसे 1930 में लागू किया गया
- अरुणा राय - उन्होंने सूचना का अधिकार दिलाने का श्रेय हासिल है मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित इनके पति बकर राय ने तिलोनिया गांव में सामाजिक कार्य शोध केंद्र की स्थापना की उन्होंने तिलोनिया में बेअरफूट संस्थान की भी स्थापना की
अजमेर के विशेष तथ्य
- बनी ठनी चित्र शैली - यह प्रसिद्ध चित्र शैली किशनगढ़ के शासक सामंत सी नागरी दास की प्रिय शशि बनी ठनी के नाम से है इसके चित्रकार निहालचंद मोरध्वज है बनी ठनी को भारत के मोनालिसा एरिक्सन ने कहा था

- राजस्थान की सबसे प्राचीन नगर परिषद अजमेर है
- राजस्थान की कुबेड पट्टी - फ्लोराइड युक्त जल अजमेर से नागौर के बीच है
- आगीबान/अग्निबाण - राजस्थानी भाषा का प्रथम राजनीतिक समाचार पत्र जिसका प्रकाशन 1932 में जय नारायण व्यास ने ब्यावर में किया
- राजपूताना मध्य भारत सभा - इस सभा की स्थापना 1920 में जमनालाल बजाज की अध्यक्षता में हुई
तो दोस्तों जाने से पहले ये जरुर बताना की ये जानकारी आपको केसी लगी
धन्यवाद
Very nice 👍
ReplyDeleteGood
ReplyDeletePost a Comment
please do not enter any spam link in the comment box