camel driver is called in rajasthan, ऊंट की सवारी करने वाले को क्या कहा जाता है, ऊंट चलाने वाले को क्या कहा जाता है, राजस्थान में ऊंट चलाने वाले को क्या पुकारा जाता है, राजस्थान में ऊंट के सवार को क्या कहा जाता है, ऊंट की देखभाल करने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता है
![]() |
Photo by Hari Nandakumar on Unsplash |
ऊंट को राजस्थान का जहाज
भी कहा जाता है और ऊंट की सवारी को लोग बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं,ऊंट दिखने में भी एक बड़ा जानवर दिखाई देता है
वोट को राजस्थान का राष्ट्रीय पशु भी घोषित किया गया है और उठ लगभग ज्यादातर
राजस्थान में ही पाए जाते हैं ऊंट के पैर गद्देदार होते हैं इसलिए वह राजस्थान में
आसानी से चल सकते हैं और इसी कारण से ऊंट को राजस्थान का जहाज कहा जाता है वोट को
चलाना भी कोई आसान काम नहीं होता है जब भी आप ऊंट की सवारी करना चाहती हैं तो आपके
साथ ऊंट को चलाने वाला व्यक्ति भी जरूर होता है जो आपको ऊंट की सवारी करवाता है
लेकिन अक्सर यह सवाल बहुत से लोगों के द्वारा पूछा गया है कि ऊंट को चलाने वाले
व्यक्ति को क्या कहा जाता है तो आपको आज यहां पर बच्चे के साथ पूरी जानकारी दी
जाएगी कि राजस्थान में ऊंट को चलाने वाले व्यक्ति को किस नाम से पुकारा जाता है
camel driver is called in rajasthan ( राजस्थान में ऊंट चालक को कहा जाता है )
राजस्थान में ऊंट चालक को
टोरा कहा जाता है क्योंकि ऊंट को चलाना आसान काम नहीं होता है उसे चलाने के लिए
कुछ अलग प्रकार के इशारे होते हैं जो सिर्फ ऊंट को चलाने वाला ऊंट चालक ही ऊंट को
समझा सकता है,और ऊंट को चलाने
के लिए एक विशेष प्रकार की आवाज निकाली जाती है जो व्यक्ति यह आवाज ऊंट को चलाने
के लिए निकालता है उससे टोरा कहा जाता है यानी कि वह ऊंट का चालक होता है
The camel driver is called (ऊंट ड्राइवर को क्या कहा जाता है)
हाथी के सवार को महावत
कहा जाता है, घोड़े की सवारी
करने वाले को घुड़सवार कहा जाता है रथ को चलाने वाले को सारथी कहा जाता है ,इसी प्रकार ऊंट को चलाने या फिर ऊंट गाड़ी
चलाने वाले को टोरा (ऊंट चालक) कहा जाता है
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box