hybrid bajra varieties 2023, बाजरे की नई किस्म, बाजरे की फसल, बाजरे की किस्में, बाजरे की वैरायटी, apex millet seeds

बाजरा की खेती की संपूर्ण जानकारी, hybrid bajra varieties, बाजरे की नई किस्म, बाजरे की वैरायटी 2023, apex bajra, apex millet seeds 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं बाजरे की खेती की संपूर्ण जानकारी, बाजरा बरसात ऋतु में बोई जाने वाली फसल है जिसे शुष्क व गर्म स्थानों पर भी इसकी अच्छी पैदावार ली जा सकती है बाजरे की खेती में किसान को कम लागत में कम पानी में अच्छी पैदावार देने वाली फसलों में बाजरा एकमात्र आता है जिसमें संकर बाजरा की उत्तम किस्मों से लेकर बाजरे की खेती करने के लिए रखने वाली आवश्यक सावधानियां से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है जेसे हाइब्रिड बाजरे की उत्तम किस्में, राजस्थान में बाजरे की खेती, मध्यप्रदेश में बाजरे की खेती, गर्मियों में बाजरे की खेती कैसे करें, बाजरे की फसल में खरपतवार के लिए दवा आदि से जुड़ी जानकारी आपको दी जाएगी


बाजरे की नई किस्म, बाजरे की फसल
बाजरे की नई किस्म, बाजरे की फसल, बाजरे की किस्में, बाजरे की वैरायटी




बाजरे की खेती के लिए आवश्यक जानकरी

बाजरा एक खरीफ की फसल है जिसका वैज्ञानिक नाम millet है इसका उत्पादन शुष्क वह गर्म इलाकों में भी लिया जा सकता है जिसकी ज्यादातर पैदावार राजस्थान में देखने को मिलती है बाजरा शुष्क स्थानों पर भी आसानी से लगने में समर्थ होता है और अच्छी पैदावार भी देखने को मिलती है लेकिन अच्छी पैदावार के लिए सही समय पर बुवाई और सही किस्मों का चयन करना बहुत ही आवश्यक है, इनमें से कुछ बाजरे ऐसे होते हैं जो खासतौर पर कम पानी और अनुचित तापमान पर भी अच्छी पैदावार देने में समर्थ होते हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे देखने को मिलने वाली है 



बाजरे की बुवाई के लिए सही समय

बाजरा बरसात के समय बोई जाने वाली खरीफ की फसल है जिसका सही बुवाई का समय 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच माना जाता है क्योंकि इस समय बरसात के कारण जमीन में नमी की मात्रा अधिक होती है और यह फसल मैंने बताया बरसात के समय बोई जाती है अगर मानसून समय से पहले या कुछ दिन बाद भी आए तो भी बताए गए समय से 15 दिन पहले या 15 दिन बाद में भी इसकी बुवाई की जा सकती है



बाजरे की बुवाई के लिए बीज की मात्रा

बाजरे की बुवाई करते समय खेत में बाजरे का छिड़काव किया जाता है जिसकी मात्रा प्रति हेक्टेयर 4 किलोग्राम रखनी चाहिए, बुवाई से पहले किसान भाइयों को अपने बीच की गुणवत्ता की जांच जरूर कर लेनी चाहिए अगर बीज की गुणवत्ता में आपको कमी दिखाई देती है तो आप खराब बीज को निकाल सकते हैं और 5 kg प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खेत में बाजरे का छिड़काव कर देना चाहिए



बाजरे की उन्नत किस्में

बाजरे की खेती करने से पहले किसान भाइयों के मन में यह सवाल होता है कि कौन से बाजरे की बुवाई की जाए जिससे अधिक पैदावार मिल सके तो हम आपको यहां पर बिरानी भूमि व सिंचित भूमि के लिए अच्छी पैदावार देने वाली बाजरे की नई किस्म उन्नत किस्मों के बारे में कुछ बाजरे की टॉप वैरायटी की लिस्ट दे रहे हैं





बिरानी (बिना सिंचित ) भूमि के लिए top 5 hybrid bajra variety

  1. ए.एच.बी 8800  मरुधरा स्पेशल (एपेक्स सीड्स)
  2. च.एच.बी 66
  3. श्री राम 8494
  4. नंदी 70, 72
  5. पायोनियर 86m84 

सिंचित भूमि के लिए top 5 hybrid bajra variety

  1. AHB 8814
  2. AHB 8816
  3. AHB 8822 Gaint
  4. AHB 8800
  5. RHB 121


बाजरे की पैदावार

आपको ऊपर बाजरे की जितनी टॉप वैरायटी बताई गई है जिसमें बिरानी बिना सिंचित भूमि व सिंचित भूमि के लिए अलग-अलग किसने बताई गई है जिन की पैदावार निम्न अनुसार है


बिरानी भूमि (बिना सिंचित क्षेत्र) मैं बाजरे की पैदावार

बिना सिंचित क्षेत्र में बाजरे की पैदावार प्रति हेक्टेयर 15 से 20 क्विंटल तक होती है


सिंचित भूमि में बाजरे की पैदावार

जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है उनके खेत में बाजरे की पैदावार बहुत अच्छी देखने को मिलती है लगभग 25 से 30 क्विंटल तक होती है








Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box