एप्पल बेर की खेती, एक एकड़ में एप्पल बेर लगाकर कमाए 20 लाख एक साल में
नमस्कार दोस्तों एप्पल बेर की खेती एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर सफल होने की 100% संभावना है क्योंकि एप्पल बेर की खेती के लिए अनुकूल तापमान पूरे भारत में उपलब्ध है,
एप्पल बेर खाने में बहुत हि स्वादिट होता है आपको पता होगा रामायण के समय सुबरी ने भी श्री राम को खाने के लिए मीठे बेर हि दिए थे, यह फल मीठा व पौष्टिकता से भरपूर होने के करण इसकी मांग भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी बहुत ज्यादा है जिसके कारण भारत के बहुत से किसान एप्पल बेर की खेती से अच्छा मुनाफा ले रहे है
एप्पल बेर का विज्ञानिक नाम जिजिफुस जुजुबा (ziziphus jujuba)
अगर आपके पास 1 एकड़ जमीन है तो आप उसके अंदर एप्पल बेर की खेती करके 20 लाख रुपए प्रत्येक साल कमा सकते हैं एक बार एप्पल बेर के पौधे लगाने पर 30 वर्ष तक अच्छा उत्पादन देते हैं
एप्पल बेर की खेती से 20 लाख रुपए कमाने का तरीका
एक एकड़ में एप्पल बेर के 400 पौधे लगाये जा सकते है और एप्पल बेर का पौधा पहले साल 80 से 100 किलो ग्राम बेर का उत्पादन देता है लेकिन दुसरे साल एप्पल बेर का पौधा 200 kg फल देना शुरू कर देता है और एप्पल बेर की मार्केट में 50 से 60 रुपए बिक्री होती है थोक में आपको इसकी कीमत 30 रुपए मिल जाएगी तो 400 पौधे प्रत्येक पौधा फल 200 kg थोक रेट 30
400*200*30 = 24 लाख रुपए प्रत्येक साल आप कमा सकते हो जिसमे से खाद, दवाई के पेसे निकाल दिए जाये फिर भी 20 लाख रुपए आप की बचत होगी
एप्पल बेर का पौधा कहा मिलता है
एप्पल बेर के पौधे के लिए आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते जिससे एप्पल बेर के पौधे नर्सरी से सीधे आपके घर पहुँच जायेंगे या फिर एप्पल बेर के पौधे की आप किसी भी साधारण बेर की झाड़ी पर ग्राफ्टिंग करके एप्पल बेर का पौधा तेयार कर सकते है
सबसे अच्छे online बिकने वाले एप्पल बेर के पौधे अभी खरीदे
एप्पल बेर ग्राफ्टिंग करने आसान तरीका व सही समय
एप्पल बेर की ग्राफटिंग करना बहुत हि आसान होता है ग्राफ्टिंग के लिए निचे दिए गए निर्देशों का पालन करे
- जिस पौधे पर ग्राफ्टिंग करना है उसकी 2 से 3 टहनी (उंगली के साइज़) की होनी चाहिए इनके अलावा सभी टहनियों को पौधे से हटा दे
- साधारण बेर के पौधे की टहनी में कांटे के चारो और ब्लेड या चाकू से कट लगाकर छिलके को बाहर निकाल दे
- बाहर निकाले गए छिलके के खाली स्थान को भरने के लिए एप्पल बेर की एक टहनी से छिलक काटकर साधारण बेर की झाड़ी पर लगा दे
- कट लगे हुए भाग के चारो तरफ अच्छी टेप लगा दे जिससे बारिश का पानी अन्दर नहीं जा सके
- 7 से 8 दिन में ग्राफ्टिंग किये हुए भाग से टहनी निकलना शुरू हो जाएगी
- ग्राफ्टिंग के लिए ये विडियो देखे video
एप्पल बेर के पौधे को लगाने का सही समय व तरीका
एप्पल बेर के पौधे को लगाने का सही समय जुलाई से अगस्त महीने को माना जाता है क्योकि इस समय बारिश का मौसम होता है इस समय लगाये गए पौधे मोसम अच्छा होने के कारण सफलता पूर्वक अपनी नई जड़े निकलना शुरु कर देते है अच्छे से ग्रोथ करते है
एप्पल बेर का पौधा एक बड़ा पौधा होता है तो इसको लगते समय चारो और अच्छी दुरी होनी चाहिए
ऐसे करे एप्पल बेर की रोपाई (उगाना)
- एक फिट गहरा व एक फिट चौड़ा गड्डा खोदे
- एप्पल बेर के पौधे का कोई बीज नहीं आता इसके लिए अच्छी नुर्सरी से ग्राफ्टिंग का पौधा खरीदे
- एप्पल बेर का पौधा पौधा लगाते समय जैविक खाद का उपयोग करे
- मिट्टी में strim rich दवा का उपयोग करे जिसमे पौधे के लिए सभी आवश्यक पौषक तत्व होते है
- एप्पल बेर का पौधा सभी प्रकार की मिट्टी में लग जाता है और अच्छा उत्पादन देता है
- पौधा लगाने के बाद 2 से 3 दिन के अन्तराल में सिंचाई जरुर करे
एप्पल बेर की खेती से ज्यादा उत्पादन कैसे ले
एप्पल बेर की खेती में ज्यादा उत्पादन लेने के लिए पौधे में आप strim rich दवा का छिड़काव 2 ml प्रति लीटर पानी में डालकर करे, strim rich का छिड़काव करने से फायदे
- पौधे की पतियों का आकार बड़ा होगा जिससे पौधा प्रकास संसलेसन अच्छे से कर पायेगा
- समय पर फुल आना व फुल नहीं झाड़ना
- फलों का आकर बड़ा होना
- पतों का पीलापन दूर करना
- सही समय पर फलों को पकाकर तैयार करना
- दवा में सिलिकॉन होने के कारण कम पानी होने पर भी अच्छी पैदावार होना
- strim rich एक ओर्गानिक दवा है इससे फलों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता
- strim rich खरीदे
एप्पल बेर में ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्मे
एप्पल बेर की खेती में ज्यादा उत्पादन लेने के लिए जरुरी है आपके द्वारा एप्पल बेर की सही किस्म चुनना, एप्पल बेर की top किस्म निम्न है
- थाई एप्पल बेर
- कश्मीरी एप्पल बेर
- केथली
- सेब बेर
- छुआरा
- सेन्युरण-5
- गोमा कीर्ति
- मुंडिया
सिंचाई कैसे करे
- एप्पल बेर का पौधा एक झाड़ी की प्रजाति है इसको ज्यादा पानी की आवश्कता नहीं होती है जो कम पानी में भी अच्छा उत्पादन दे देता है
- एप्पल बेर के पौधे में ड्रिप से सिचाई सप्ताह में एक बार करे
- अगर गोल घेरे बनाकर सिचाई करते है तो 15 दिन में एक बार जरुर करे
एप्पल बेर की कटाई छंटाई (कटिंग)
- एप्पल बेर के पौपौधे की कटाई प्रत्येक साल करना बहुत आवश्यक है
- कटाई करने से पौधे में ज्यादा व अच्छे फल लगते है
- एप्पल बेर के पौधे की कटाई करने का सही समय जून महिना होता है
- पौधे की कटाई करने का सही तरीका देखे
आशा करते है एप्पल बेर की खेती से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी अगर फिर भी इससे सम्बंधित सवाल आपके मन में है जो आप पूछना चाहते है तो हमें कमेंट करके पुछ सकते है हम जरुर आपके सवाल का जवाब देने की कोशिस करेंगे धन्यवाद
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box