धनलक्ष्मी बाजरा 14D88। धनलक्ष्मी हाइब्रिड बाजरा। Dhanlaxmi hybrid seeds, hybrid millet seeds 2022-23


धनलक्ष्मी 14D88 बाजरा, 14D41, 14D14 hybrid bajra, dhanlaxmi hybrid bajra

hybrid millet seeds 2022-23

नमस्कार दोस्तों मैं हूं नरेश कुमार और आज मैं आपको बताने जा रहा हूं 14D88 बाजरा के बारे में जो बिरानी जमीन के लिए बहुत ही अच्छा बाजरा है यह बाजरा धनलक्ष्मी कंपनी का है जिसका नाम 14D 88 है और आप सभी जानते हैं कि धनलक्ष्मी एक बहुत अच्छी हाइब्रिड बीज उत्पादक कंपनी है जो हमेशा इस लग्न में रहती है कि वह किसानों के बीच एक बहुत अच्छा उत्पादन किसानों के बीच में लाए और वह अपनी मेहनत में कामयाब भी हुई है तो धनलक्ष्मी कंपनी ने किसानों के लिए ऐसा एक प्रोडक्ट लॉन्च भी कर दिया है जो कम बरसात में भी अच्छी पैदावार देता है जिसका नाम है धनलक्ष्मी 14D88 
Dhanlaxmi bajra
धनलक्ष्मी 14D88 

निम्न वर्षा वाले क्षेत्रों के लिए अधिक उपयोगी-

दोस्तों सभी जानते हैं की जिन क्षेत्रों में बरसात कम होती है वहां पर किसानों को खेती करने में बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि वहां पर कम वर्षा के कारण किसानो के खेतों में अकाल की संभावना ज्यादा बनी रहती है और हम सभी जानते हैं कि भारत का मौसम है जो इसे जुवा भी कहा जाता है क्योंकि इसकी कोई संभावना नहीं है कि बरसात कब होगी और होगी या नहीं तो इसलिए किसानों को एक ऐसे हाइब्रिड बीज की आवश्यकता होती है जो कम बरसात पर भी किसानों को अच्छी पैदावार दे और धनलक्ष्मी 14d88 किसानों की इसी जरूरत को पूरा करता है यह बाजरा आपके लिए बहुत ही उपयोगी है  हां दोस्तों यह सच है की धनलक्ष्मी 14 D 88 बाजरा निम्न वर्षा वाले क्षेत्रों के लिए बहुत ही अच्छा हाइब्रिड बीज है यह एक ऐसा बीज है जिसे बिल्कुल कम बरसात पर भी इससे अच्छी पैदावार ली जा सकती है जिससे किसानों को अच्छा फायदा होगा 

बुवाई का सही का सही समय -

धनलक्ष्मी 14D88 हाइब्रिड बाजरे की बुवाई का सही समय होता है 15 जून से 10 जुलाई के बीच का समय किसान भाई है जो इस समय के बीच में इस बाजरे की बुवाई कर सकते हैं जो इसके लिए एक बहुत अच्छा समय माना गया है जिससे उनको इसके अंदर फायदा मिलेगा

14D88 हाइब्रिड बाजरे की ऊंचाई-

यह किसान भाइयों के लिए बहुत अच्छी बात है कि 14D88 हाइब्रिड बाजरा की 6 से 7 फीट तक होती है जिससे किसानों को अधिक पशुओं के लिए चारा प्राप्त होता है क्योंकि आमतौर पर अगर देखा जाए तो ज्यादातर हाइब्रिड बाजरे की ऊंचाई 4 से 5 फीट तक के अधिकतम ही होती है लेकिन यह बाजरा 6 से 7 फीट तक की ऊंचाई का होता है जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित होता है

पकने का समय-

किसान भाइयों इस बाजरे को पकने में 70 से 80 दिन लगते हैं जो बिल्कुल मध्यम है न तो ज्यादा है और ना ही कम जो किसानों के लिए बहुत अच्छे हैं क्योंकि इस की कटाई के लिए किसानों को जल्दबाजी की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह मध्यम समय में पक कर तैयार होता है तो किसान भाई इसे आराम से समय के साथ इस की कटाई कर सकते हैं क्योंकि इस बाजरे को पकने में मध्यम प्रकार का समय लगता है 70 से 80 दिन

सीट्ठे(सिटा)

किसान भाइयों बाजरे की पैदावार आधारित होती है बाजरे के सीटों पर हम सभी जानते हैं की जिस बाजरे के ज्यादा सीटें होंगे वह बाजरा अधिक पैदावार देता है और धनलक्ष्मी 14 D88 जो कि एक बिरानी बाजरा है जिसके एक पौधे मी 7 से 8 सीटें होते हैं जोकि अच्छी पैदावार देते हैं और इन सीटों की खासियत यह है कि यह बहुत ज्यादा कठोर होते हैं इनके अंदर दानों की संख्या अधिक होती है और इसे कोई पक्षी भी नुकसान नहीं तो देखा जाए की यह बाजरा किसानों के लिए हर तरफ से लाभदायक है

कटाई तक हरा रहना-

किसान भाइयों यह इस बाजरे की एक बहुत ही अच्छी खासियत है कि किसान भाई जब इस बाजरे की कटाई करते हैं तो तब तक यह बाजरा हरा रहता है क्योंकि देखा जाए तो कुछ बाजरे ऐसे होते हैं जिनकी कटाई करते हैं तो उस समय तक वह सूख जाते हैं वह टूट जाते हैं किसान भाइयों को उसे काटने में बहुत ज्यादा समय लगता है वह बिखर जाते हैं अगर थोड़ा सा भी हवा का झोंका आ जाता है तो बाजरे जो है वह टूट जाते हैं जो किसान भाइयों के लिए नुकसानदायक होते हैं लेकिन इस बारे में यह खासियत है कि कटाई के समय तक यह बाजरा हरा रहता है और हरा रहने के कारण इसका चारा भी स्वादिष्ट होता है जिसे पशु बहुत ज्यादा पसंद करते हैं

अधिकतम पैदावार-

किसान भाइयों इस बाजरे की अधिकतम पैदावार 7 से 8 क्विंटल बीघा होती है जो कि एक बिरानी जमीन के लिए अधिक पैदावार है क्योंकि देखा जाए तो बिरानी जमीन में कुछ बार ऐसा होता है कि बारिश न होने के कारण बाजरे की पैदावार बहुत कम होती है दो से तीन  कुंटल तक की पैदावार होती है लेकिन यह बाजरा कम बरसात में भी किसानों को 7 से 8 क्विंटल प्रति बीघा बाजरे का उत्पादन देता है धन्यवाद






about this video

नमस्कार किसान भाइयों इस वीडियो में आपको बताने वाला हूं जो हाइब्रिड बाजरा आता है उसकी एक किस्म लेकर आया हूं जिसका नाम है 14D88 जो कि एक बहुत अच्छी किसम इसकी पैदावार भी अच्छी है जो किसान भाइयों को एक अच्छी फसल देख सकता है तो इसके बारे में इस वीडियो में बताया गया है आप अपनी दूसरी किसान भाइयों को भी बताइए इसके बारे में यह एक बहुत अच्छी किसम आती है थैंक्स

#धनलक्ष्मी14D88बाजरा #हाइब्रिडबाजरा #allfullpurijankari #शंकरबाजराहाइब्रिड बाजरा,धनलक्ष्मी हाइब्रिड बाजरा,14d88 हाइब्रिड बाजरा,14d88 हाइब्रिड बाजरा धनलक्ष्मी,धनलक्ष्मी हाइब्रिड बाजरा 14 d88,14d88,राजस्थानी बिरानी बाजरा,अच्छी पैदावार वाली बाजरा कौन सा है,अच्छी किस्म का बाजरा,इंडिया का सबसे अच्छा बाजरा,हरियाणा राजस्थान का सबसे अच्छा बाजरा,बाजरी,millet,millet seeds
#alljankari

1 Comments

please do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box