आटा चक्की में फैन बेल्ट बदलना
नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है
मेरी इस ourstudy.co वेबसाइट पर और अगर
आपकी भी आटा चक्की में पुराना फैन बेल्ट टूट
गया है और आप उसके अंदर नया फैन बेल्ट डालना
चाहते हैं और आपको सही जानकारी नहीं है कि आप
उसमें फैन बेल्ट कैसे डालें क्योंकि कुछ लोग फैन बेल्ट
डाल तो देते हैं लेकिन उनके पास एक सही तरीका
नहीं होता है तो इस कारण से वह अपनी आटा
चक्की की सेटिंग को खराब कर लेते हैं और फिर
उनको अपने घर पर एक मिस्त् बुलाने की
आवश्यकता पड़ती है जो उनसे काफी पैसे लेता
है तो आज हम बात करेंगे आटा चक्की में फैन
बेल्ट कैसे डालें सही तरीके से
आटा चक्की में फैन बेल्ट बदलने का तरीका
दोस्तों कुछ लोगों को आटा चक्की के अंदर फैन
बेल्ट बदलने का तरीका ने होने के कारण वह
अपनी आटा चक्की के स्क्रू को खोल लेते हैं और
उनको खोलने के बाद उनकी आटा चक्की की पूरी
सेटिंग बिगड़ जाती है दोस्तों आटा चक्की के अंदर
फैन बेल्ट बदलने के लिए आपको कहीं से भी कोई
भी इस ग्रुप को खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है
और आप वहां पर आसानी से नया फैन बेल्ट लगा सकते हैं
चलिए स्टेप बाय स्टेप बात करते हैं कि कैसे बदले
फैन बेल्ट को
1 सबसे पहले आप अपनी आटा चक्की में लगा
हुआ पुराना फैन बेल्ट पुली पर से उतार दे
2 अब आप अपनी आटा चक्की में दाब बढ़ाने वाले
स्क्रू वील को खोल दे
ध्यान रहे आपको पूरा स्क्रू व्हील खोल देना है बाहर
निकाल ले जिससे कि दाब बढ़ाने वाली जो लोहे की
छड़ नीचे निकल जाएगी
3 अब आप अपनी आटा चक्की के नीचे लगे हुए सेंटर
में एक कप नुमा आकृति का लोहे का सॉलिड पुली
मास्टर को खींच कर नीचे से बाहर निकाले
कूली मास्टर वह होता है जिस पर पुली टिकी
हुई होती है पुली का नीचे का भाग पुली मास्टर में
लगा हुआ होता है पुली मास्टर को आप बाहर निकाल दें
4 अब आपको नया फैन बेल्ट लेना है और जहां से
आपने पुली मास्टर को बाहर निकाला था वहां पर
अब कुछ जगह बन गई है तो आपको अपना नया
फैन बेल्ट वहां पर से अपनी पूली के अंदर लगाना
है अगर फैन बेल्ट अंदर नहीं डल रहा है तो आप
अपनी पूली को थोड़ा ऊपर की ओर धकेले ऊपर की
ओर धकेलने के कारण आपकी पूली ऊपर चली जाएगी
और याद रहे अपने फैन बेल्ट को चक्की के नीचे से जहां
से आपने पूली मास्टर को निकाला था वहीं पर से आपको
नया फैन बेल्ट चक्की की पुली के अंदर
डालना है और आप अगर पुराना फैन बेल्ट बाहर निकालना
चाहते हैं तो यहां से निकाल सकते हैं या फिर उसे काट सकते हैं
और अब आप अपनी आटा चक्की के स्क्रू विल
को वापस उसी प्रकार सेट कर दे जिस प्रकार आप ने खोला था
और अब आप का फैन बेल्ट लग कर तैयार हो गया है
अगर आपकी आटा चक्की में कोई और भी परेशानी है तो आप
नीचे दी गई लिंक पर ओके करके इन परेशानियों को हल कर सकते हैं
आटा चक्की फैन बेल्ट काटना
आटा चक्की के अंदर नमी का बनना
आटा चक्की का गर्म होना
आटा चक्की में फैन बेल्ट बदलना
आटा चक्की को हिलने से रोकना
आटा चक्की मोटर कनेक्शन
आटा चक्की का चलते चलते बंद हो ना
आपको इन सभी समस्याओं हल करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर ओके करें
धन्यवाद
|
nice
ReplyDeletenice thanks
ReplyDeletePost a Comment
please do not enter any spam link in the comment box