तुलसी जल घर पर बनाए
मेरी इस वेबसाइट पर और हम आज बात करने
वाले हैं कि घर पर तुलसी जल कैसे बनाएं क्योंकि
दोस्तों तुलसी जल है जो हमारे दैनिक जीवन में
बहुत ज्यादा उपयोग लिया जाता है और इसलिए
हम इसे मार्केट से खरीद कर लाते हैं लेकिन
दोस्तों एक छोटे से पैक लगभग 100 ml के हमें
400 से ₹500 खर्च करने पड़ते हैं
वाले हैं कि घर पर तुलसी जल कैसे बनाएं क्योंकि
दोस्तों तुलसी जल है जो हमारे दैनिक जीवन में
बहुत ज्यादा उपयोग लिया जाता है और इसलिए
हम इसे मार्केट से खरीद कर लाते हैं लेकिन
दोस्तों एक छोटे से पैक लगभग 100 ml के हमें
400 से ₹500 खर्च करने पड़ते हैं
और इस बात का भी विश्वास नहीं होता है कि
जो हम तुलसी जल खरीद रहे हैं वह बिल्कुल शुद्ध
है या नहीं तो दोस्तों आज आपको मैं इस तुलसी
जल को घर पर बनाने की एक आसान
जो हम तुलसी जल खरीद रहे हैं वह बिल्कुल शुद्ध
है या नहीं तो दोस्तों आज आपको मैं इस तुलसी
जल को घर पर बनाने की एक आसान
विधि बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं
![]() |
तुलसी जल |
तुलसी जल को बनाने की विधि
1.सबसे पहले आप 50 से 60 ग्राम तुलसी के
पत्ते ले और उन्हें अच्छी तरह साफ पानी से
धो ले
2. अब आपको एक कुक्कर लेना है और उसके
अंदर आपको 1 लीटर सांप पानी डाल देना है
और उसके बादउसके अंदर तुलसी की पत्ते
डाल दे और कुकर के ढक्कन लगा दे
3 कुकर की सिटी को पकड़कर बाहर निकाल
ले इसे बाहर निकालने में आपको कोई
समस्या नहीं होगी आप सिटी को पकड़ के
ऊपर की तरफ खींच सकते है कुकर की सीटी
बाहर निकल जाएगी और सिटी को
बाहर निकालने के बाद
4. आपको एक दो से 3 फीट की पतली पाइप की
आवश्यकता होगी जिसे आप कुकर में लगा सके
जहां से आपने कुकर की सीटी बाहर निकाली थी
उसी जगह आपको पाइप को लगाना है जिससे
कुकर में बनी भाप पाइप के माध्यम से बाहर
निकल सके
5. कुकर को गैस पर रख दे और और गैस को धीमी
आंच में रखें अब आपने जो कुकर के ऊपर पाइप
लगाई थी उसमें से भाप निकलना शुरू हो जाएगा
6 पाइप में से निकलने वाली भाप को जल बनाने
के लिए आपको एक ठंडे पानी का कटोरा लेना
होगा आप उसके अंदर बर्फ भी डाल सकते हैं और
जो पाइप कुकर के अंदर लगा है उसे बीच में से
ठंडे पानी के अंदर टिका दें और उसका एक सिरा
आप एक कप या कटोरी के अंदर रख दे जिसमें से
टप टप पानी निकलना शुरू हो जाएगा
7. अब जो पाइप में से पानी निकल रहा है वह
आपका 100% शुद्ध तुलसी जल है
8. ध्यान रहे की आपने जो कुकर के अंदर 1 लीटर
पानी डाला था उस 1 लीटर का आपको सिर्फ 100
ग्राम ही तुलसी जल निकालना है क्योंकि 100 से
120 ग्राम तुलसी जल के बाद आप जो तुलसी जल
निकालेंगे उसकी गुणवत्ता खत्म हो जाएगी जो
पहले वाला तुलसी जल जो 100 ग्राम निकलता है
वही आपका बिल्कुल 100% शुद्ध तुलसी जल है
जिसका आप सेवन कर सकते हैं और आपको
बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा
तुलसी जल के फायदे
तुलसी जल के बहुत अधिक फायदे होते हैं और
अगर तुलसी जल घर पर बनाया हुआ हो तो वह
किसी भी बीमारियों में वायरस में एक रामबाण
का काम करता है अगर आपने तुलसी जल को
घर पर बनाया है तो आप उसे हर रोज सुबह पानी
के साथ दो बूंद मिलाकर पी सकते हैं जो आपके
लिए बहुत लाभकारी होगा आपकी इम्यूनिटी पावर
को तेज करेगा घर में छोटे बच्चों या बुजुर्गों को भी
इसका सेवन करवाएं त्वचा पर कहीं पर भी कोई
इंफेक्शन है तो आप वहां पर इसका इस्तेमाल कर
सकते हैं शाम को दूध के साथ आप दो बूंद तुलसी
जल को ले सकते हैं बच्चों को सनान करवाते समय
पानी में दो बूंद तुलसी जल डाल दे इससे त्वचा में
कोई विकार पैदा नहीं होगा और त्वचा सुंदर दिखाई
देगी और तुलसी के अनगिनत फायदे हैं जिनको
हम बता भी नहीं सकते
धन्यवाद
Nice content thanks
ReplyDeleteNice information
ReplyDeletePost a Comment
please do not enter any spam link in the comment box