फ्री में वेबसाइट बनाना सीखे
आज में आपको बताऊंगा फ्रेंड्स की कैसे आप गूगल में आपने फ्री की वेब साइट बना सकते। उसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं पडेगी।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है नरेश और मेरी वेबसाइट ourstudy में आपका बहुत बहुत स्वागत है।
तो सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में या अपने मोबाइल में वेब ब्राउजर ओपन कर लीजिए। आप गूगल क्रोम ओपन कर सकते हैं और sarch box में आपको लिखना है blogger और sarch करिये।
blogger का link https://www.blogger.com/ यह ok करके आप blogger पर जा सकते हो
sarch करने के बाद blogger का लिंक आपके सामने आ जाता है
note आपको अपने browser में Sign in कर लेना है क्योंकि blogger में वेबसाइट बनाने के लिए आपको gmail id की जरूरत पडेगी
साइन कर लेने के बाद जो पहला लिंक है आपको दिख रहा है इसे open कर लेना है
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा इस तो creat your blog पर ok करिए।
उसके बाद आपको लॉगिंग कर लेना है। अपना ही इमेल और पासवर्ड डालकर
एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा जिसमे आपको blogger profile पर ok करना है
यहाँ पे आप अपना website का नाम रख सकते हैं।
कुछ भी और फिर आपको क्लिक करना है।कंटिन्यू टू ब्लॉगर में है।
अब आपको क्या करना है कि क्लिक करना है क्रिएट न्यू ब्लॉग में नीचे में आपको दिख रहा होगा।
अब उसके बाद हमारे पास जरूरी चीजे तीन आती है।
पहला है टाइटल यहाँ पर देख रहे हैं टाइटल आपके वेब साइट का टाइटल क्या होगा?
उसके बाद वेबसाइट का url (link) आपको लिखना है अगर url उपलब्ध नहीं ह तो फिर से कोई और नाम डाले
और उसके बाद तीसरा यानी की वेबसाइड का जो डिजाइन है वो केसा हो
तो ये तीन चीज हमको यहाँ पे भी सिलेक्ट करना है वो मैं आपको बताता हूँ कि कैसे करें
सबसे पहले आपको कोई अच्छा सा नाम डालना है जो आप अपनी वेबसाइट का रखना चाहते हो
फिर आपको url डालना ह अपने नाम वेबसाइट के नाम से रिलेटेड | url
डालने से पहले याद रखें कि url नाम यूनिक होना चाहिए ताकि वो एड्रेस आपको मिल जाए
अब आपका डिजाइन कैसा होगा ये आपको यहाँ चुनना है
और इतना कम करने के बाद आप creat blog पर ok करे
लॉगिंग कर सकते आपने। वेब साइट में तो यहाँ से हमारा वेबसाइट् क्रिएट हो चुका है।
अब हमको पोस्ट क्रिएट करना है क्योकि वेबसाइट जब बनाते है बनाते तो उसमें कोई ना कोई आर्टिकल लिखते हैं।जिसे लोग देख सके। तो वो चीज हम यहाँ पे कर सकते हैं
सबसे पहले आपको डालना है वेब साइट में पोस्ट का टाइटल
निचे आप अपनी पोस्ट लिख सकते हो पोस्ट लिखने के बाद आप अपनी पोस्ट को publish कर दे और यह आप का कम पूरा हुआ
अगर अब आप चेक करना चाहते है की आपका वेबसाइट केसा दिखाई दे रहा है तो आप view blog पर ok करे
तो इस तरह आप फ्री में अपनी वेब साइट बना सकते हैं
वेबसाइट को अगर आप डिजाईन करना चाहते है तो आपको होम पेज पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी
तो ये थी आज की जानकारी कमेंट करके जरुर बताना केसी लगी आपको ये जानकारी धन्यवाद






Good knowledge
ReplyDeletePost a Comment
please do not enter any spam link in the comment box