BSTC 2nd counselling 2020, bstc 2nd counselling cut off list 2020, bstc cut off 2020 2nd list, bstc 2nd list kab aayegi 2020
![]() |
BSTC counselling 2020 |
BSTC 2020
का रिजल्ट आने के बाद और उसका फर्स्ट
राउंड आने के बाद अब बच्चों को सेकंड राउंड का बहुत बेसब्री से इंतजार है जिन
बच्चों का फर्स्ट राउंड में सिलेक्शन नहीं हुआ था वह बच्चे अब सेकंड राउंड का
इंतजार कर रहे है सरकार ने फर्स्ट राउंड को जारी कर दिया है और अब सेकंड राउंड जारी
करने की प्रक्रिया चल रही है तो आज आप इस पोस्ट में यही जानेंगे कि जो सेकंड राउंड
है वह कब तक जारी होगा और उसकी जो कट-ऑफ है वह कितनी रह सकती है
BSTC 2020 में कितनी लिस्ट जारी की जाएगी
BSTC 2020 की ऑफिशल वेबसाइट पर बताया गया है कि
बीएसटीसी 2020 की तीन लिस्ट जारी की जाने वाली
है क्योंकि एक नंबर लिस्ट में बच्चों की पूर्ति नहीं होने के कारण दो और
लिस्ट जारी की जाएगी और आप प्रत्येक
चरण में अपवर्ड मूवमेंट द्वारा वरीयता अनुसार अभ्यर्थियों को संस्था संधारण किया
भी जा सकता है यानी आप लिस्ट में अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया भी कर
सकते हैं तो यह ऑफिशल वेबसाइट पर कहा गया है नीचे जो आपको फोटो दी गई है वहां से
ली गई है
![]() |
BSTC 2020 counselling |
BSTC 2020 की 2nd लिस्ट कब आएगी
BSTC की जो ऑफिशियल वेबसाइट है उस
पर बताया गया है कि जो फर्स्ट लिस्ट है उसका जो कार्य है वह 1
जनवरी तक किया जाएगा यानी 1
जनवरी तक जो फर्स्ट लिस्ट है उसका
कार्य चलेगा तो नीचे जो आपको फोटो दी गई है उसके अंदर आप देख सकते हैं कि जो फर्स्ट लिस्ट का जो भी कार्य वह कराने का 1 तारीख का अंतिम तिथि है तो आप इस फोटो के अंदर देख सकते हैं 1
तारीख है जो फर्स्ट लिस्ट के अंतिम
तिथि है और इसकी सारी जानकारी भी ले सकते हैं तो इससे हम यह अनुमान लगा सकते हैं
कि 1 तारीख के बाद 2
जनवरी या 3
जनवरी को आप की सेकंड लिस्ट आ सकती है
नीचे फोटो में भी आप देख सकते हैं कि 1 जनवरी तक फर्स्ट लिस्ट की कार्य चलेगा और उसके बाद 2
जनवरी 3 जनवरी को आप की सेकंड लिस्ट भी आ सकती है
![]() |
BSTC 2nd couneselling date |
क्या BSTC 2020 में वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी
बहुत से बच्चों के यह सवाल है कि क्या बीएसटीसी 2020 में वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी तो इसमें ऐसा है कि अगर तीनों लिस्ट में बच्चों की कॉलेज की जो सीट से वह सारी भर जाएगी तो वेटिंग लिस्ट नहीं जारी की जाएगी अगर कुछ सीटें खाली रह जाती है तो तीनों लिस्ट जारी करने के बाद आपके लिए वेटिंग लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी जब भी वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी आपको इस वेबसाइट पर सबसे पहले जानकारी मिलने वाली है
अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए और कुछ आपके समझ में नहीं आया तो बीएसटीसी 2020 ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप और जानकारी ले सकते हैं
Sir causing me. Got it. Ho. Gain. Kyoki. E. Motor. Vale. Ne. Finally. Submit. Nhi. Kiya. Chalan. Big. It. Gya. 467nomber h
ReplyDeletePost a Comment
please do not enter any spam link in the comment box